ग़ज़ल

 







सुनीता जौहरी

उलझकर तन्हाइयों में समझाना नहीं आया

मेरी भीगी पलकों को समझाना नहीं आया,

रूत़ बरसात की आई और आकर चली गई

मेरी अधरों की प्यास को बुझाना नहीं आया,


भूलतीं नहीं तुम्हारे वो सारे अल्फाज़ इश्क के

मैंने ग़ज़ल लिखी उसें गुनगुनाना नहीं आया,


खोला आज राज दिल के जो छुपाने थे सारे

सवालों से पीछा अब तक छुड़ाना नहीं आया,


वो ऐसे मिला था मुझसे कभी जुदा न होगा

जुदा हुआ ऐसे कि पाकर भी पाना नहीं आया ।।

_______________________

सुनीता जौहरी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image