कुछ समसामयिक हिंदी मुक्तक


अखिलेश्वर मिश्र

समय विपरीत है, हिम्मत से हमसब हल निकालेंगे,

नहीं संभव अगर हल आज, तो हम कल निकालेंगे।

समस्या है तो हल होगा, नहीं इसमें कोई शक है,

लगेंगे हौसलों से जब, मधुर हम फल निकालेंगे।।


कोरोना का कहर कब तक रहेगा, जाएगा एक दिन,

समय विपरीत है, अनुकूल भी हो जाएगा एक दिन।

जरा सा धैर्य, संबल और साहस की जरूरत है,

हमारा पहले का सौहार्द, वापस आएगा एक दिन।।


समय के आगे सब कोई, सदा बौना नजर आता,

समय से पहले भी कोई, यहाँ कुछ भी नहीं पाता।

समय से ठोकरें खा कर, कोई गलती नहीं करना,

समय लेता परीक्षा है, हमारे धैर्य साहस का।।

@✍️🙏

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image