प्रकृति



वीरेंद्र सागर 

कुदरत का वरदान है ये, 

सब लोगों की जान है ये ||


पेड़ पौधे पशु और पक्षी, 

सब पृथ्वी की शान है ये || 


आदर करें सभी हम इनका,  

हम सबके मेहमान हैं ये ||


जितना तंग किया है इसको, 

आज उसका परिणाम है ये ||


इतना देख ना जागा फिर भी, 

फिर कैसा इंसान है ये ||


वक्त है संभल जाओ अभी भी, 

जीवन की पहचान है ये ||  


सुरक्षित हम रखेंगे इसको, 

हम सब ले पैमान है ये ||


इसको नष्ट किया गर हमने, 

फिर समझो शमशान है ये ||


- वीरेंद्र सागर 

- शिवपुरी मध्य प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image