" कलम से कलम " के तत्वावधान में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

अध्यक्षता  बाबा कल्पनेश जी ने की मुख्य अतिथि गीता पाण्डेय अपराजिता और विशिष्ट अतिथि सुबोध शर्मा ' शेरकोटी ' रहे



      कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज निवासी आदरणीय बाबा कल्पनेश जी ने, उच्च कोटि का संचालन आदरणीय राम रतन यादव ' रतन ' जी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीया गीता पाण्डेय ' अपराजिता ' ( रायबरेली ) तथा विशिष्ट अतिथि आदरणीय सुबोध शर्मा ' शेरकोटी ' ( गदरपुर, उत्तराखण्ड ) अन्त तक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे । कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ आदरणीय पंडित राकेश मालवीय ' मुस्कान ' जी की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ ।

         उपरोक्त सभी माननीयों के अतिरिक्त कवि सम्मेलन में नागपुर से बहन अनुजा दूबे, नजीबाबाद ( बिजनौर ) से बहन नीमा शर्मा, देहरादून ( उत्तराखंड ) से आदरणीय सतेन्द्र शर्मा ' तरंग ', राजस्थान से आदरणीय गंगा धर शर्मा'हिन्दुस्तान', जनपद मंडला, मध्यप्रदेश से प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे, धामपुर ( बिजनौर ) से बहन चन्द्र कला ' भागीरथी ' जी एवं मेरठ ( उत्तर प्रदेश ) से पटल प्रमुख आदरणीय डॉ हितेन प्रताप सिंह ' तड़प ' जी ने भी काव्यपाठ कर आयोजन को नवीन आयाम प्रदान किया । 

      इस कार्यक्रम में मसकट निवासी विदेशी साहित्यानुरागी मित्र टेकु वासवानी द्वारा अपनी उपस्थिति से पटल की अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि का अनुभव कराया । अन्त में पटल प्रमुख एवं संयोजक द्वारा सभी प्रतिभागियों का सादर आभार व्यक्त किया गया ।

 परम श्रद्धेय आदरणीय श्री नीरज कांत सोती जी ने अपनी आयु को मात देते हुए संपूर्ण ऊर्जा के साथ मार्गदर्शक एवं संयोजक दोनों का दायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image