सुनसान डगर

दीपिका चौहान

अब तुम्हें ही उठना होगा,

अंधेरे से ग्रसित मार्ग पर सहमियता का उजाला लेकर इस लंबे सफर तय करना होगा।


टूटे सपनों के पर को जोड़कर,

ऊंचे आगाज़ लिए ऊंचे आसमां में एक लंबी उड़ान भरना होगा।

अब तुम्हें ही उठना होगा ,

स्वयं अब जागकर तुमको जहां को जगाना होगा।

उठकर अब तुम्हें किस्मत बदलना होगा,

अंधविश्वास की डोरी को तोड़कर अंध एवं विस्वास को अलग करना होगा।

दुनिया की सोंच बदलकर एक नया इतिहास तुम्हें रचना होगा।

अब तुम्हें ही उठना होगा।

स्वयं अब जागकर तुमको जहां को जगाना होगा।

हां! हां कठिनाइयों के कांटे हैं इस दुनिया में,

बावजूद इसके, करके दूर इन कांटों को एक सुंदर मार्ग निर्मित करना होगा।

अब तुम्हें ही उठना होगा।

स्वयं अब जागकर तुमको जहां को जगाना होगा।

कहने वालों की कतार अनेक है, किन्तु करना सिर्फ तुम्हें होगा।

मत बैठो निराश होकर यह दरिया तुम्हारा है और तुम इसके हो,

वो इंतजार कर रही तुम्हारा, जाकर पार उसे तुम्हें ही करना होगा।

मत भागो तुम तुम्हारी मुश्किलों से क्योंकि सामना तुम्हें ही करना होगा।

आंसू बिल्कुल ना बहा, मानकर यह बात है जिन्दगी ही ऐसी 

सामना इसका तुम्हें ही करना होगा।

मिटा मत खुद को खुद की परछाई से,

खुद से जीने की सीख तुम्हें लेना ही होगा।

तेरा फैसला है तुझे ही उठाना होगा ,

पूर्ण निष्ठा , लगन और समर्पण के साथ इसे इंतकाम तक तुम्हें ही पहुंचाना होगा।

अब तुम्हें ही उठना होगा।

स्वयं अब जागकर तुमको जहां को जगाना होगा।।।


-दीपिका चौहान

जशपुर छत्तीसगढ़।।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image