क्षमादान है महादान

 

नीलम द्विवेदी

क्षमादान है महादान सब से बढ़कर,

नफरत के बीज मिटा आगे बढ़कर,

प्राश्चित के आँसुओं से हर पाप धुलेंगे,

भूल गलतियाँ गले लगा आगे बढ़कर।


भटके को भी एक नई राह मिल जाए,

उजड़े बागों में सुरभित पुष्प खिल जाए,

विश्वास भरे हाथों से जाकर थाम जरा,

आँधी में घिरकर ये पुष्प बिखर न जाए।


जो गलती करके उसे दिल से स्वीकारे,

साहस भरकर अपनी हर भूल सुधारे,

स्नेह भरे हृदय का सम्बल मिल जाए,

अँधियारी रातों को भी पूनम कर जाए।


गाँधीजी ने क्षमादान का महत्व बताया,

क्षमा मानव का सुंदरतम भाव बताया,

जग में जो क्षमादान दिल से अपनाया,

उम्मीदों की नवकिरण जग में भर पाया।।


नीलम द्विवेदी

रायपुर, छत्तीसगढ़।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image