बंडा के कर्मचारी बिना मास्क के ही‌ कर रहे‌ सफाई कर्मियो के साथ ‌मीटींग

 

बंडा/शाहजहांपुर

नगर पंचायत बंडा में कर्मचारी खुद भूले अपना कर्तव्य कोरोना महामारी ‌को‌ लेकर‌ जहां पूरा देश में त्राहिमाम त्राहिमाम मची है। अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर पड़ जाए तो उसको मास्क का पाठ पढ़ाने लगते हैं लेकिन खुद के मास्क का कोई ख्याल ही नहीं रहता,ऒर देश मे हजारों ‌मौते हो रही हैं‌ इसके प्रकोप से लोगों को बचाने  के लिए सरकार लगातार‌ कोशिशें कर रही तथा लोगो को‌ मास्क लगाने‌ तथा‌ सोशल‌ डिस्टेन्स रखने के लिए हर तरीके से कह रही‌ है  तथा तमाम प्रयास भी कर रही जिससे की‌ लोग ‌कोरोना‌ से बचे ‌सके, सरकार मास्क‌ और सोशल‌ डिस्टेन्स को कोरोना‌ से जंग मे हथियार के रूप मे प्रयोग कर रही है ,लेकिन बंडा नगर पंचायत के कर्माचारी‌ न ही सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते है न‌ ही‌ अपने‌ चेहरे पर मास्क‌ लगाना‌ जरुरी समझते‌ है  यह कर्मचारी सरकार के‌ आदेशो की‌ अवहेलना के साथ ‌साथ‌ कोरोना‌ जैसी ‌भंयकर‌ महामारी को नजरअंदाज कर‌ रहे हैं ।तस्वीरो में आप साफ देख सकते‌ है कि‌ यह‌ मोहतरमा किस तरह से बिना‌ मास्क और बिना‌ दूरी के सफाई ‌कर्मियों के साथ बातचीत ‌कर रही है,नगर‌ पंचायत बंडा कार्यालय मे इस तरह की  खबरे आम बात है की‌ किस तरह यह कर्मचारी ‌कोरोना‌ को‌ लेकर कितने बेपरवाह है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image