सीख साथी


सतेन्द्र शर्मा 'तरंग',

जीवन के सफर में मंज़िल पर नजर रख, 

कदमों के उतार-चढ़ाव पर समय न गंवा साथी। 

जीवन में हार-जीत का न कभी हिसाब रख, 

कछुए से निरन्तरता खरगोश से गतिकता सीख साथी।। 


है मानव मन तो मानव बन लक्ष्य निर्धारित कर, 

कठिनाईयों के पड़ाव पर संयम न गंवा साथी। 

जीवन के विराधाभासों से डरकर न कभी रुक, 

चींटी से प्रतिबद्धता चिड़िया से उद्यमता सीख साथी।। 


है जीवन पुष्पलता नहीं न है सुगम पुष्प उपवन, 

राह के कंटकों से उलझ कर हिम्मत न गंवा साथी। 

गिरकर उठना सिखाती ठोकरों को शत्रु न समझ, 

मृग से धावकता व्याघ्र से निर्भीकता सीख साथी।। 


हैं आँधियाँ तो हिस्सा, चुनौती है जीवन डगर, 

मुश्किलों के तूफानों से डरकर धैर्य न गंवा साथी। 

अपने हौसलों को न्यूनतम न कभी समझ, 

वसुधा से धीरजता शैल से शिखरता सीख साथी।। 


**सतेन्द्र शर्मा 'तरंग',

११६, राजपुर मार्ग,

देहरादून (उत्तराखंड)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image