प्रेम



स्मिता पांडेय

अद्भुत और अलौकिक होती है,यह प्रेम की भाषा,

कितना भी तुम इसको बाँटो, रहती है प्रत्याशा ।


प्रेम सदा जोड़े रखता है,मन से मन का धागा,

राधा को हरदम रहती है,कृष्णा की अभिलाषा ।


प्रेम आदि है, प्रेम अन्त है, प्रेम मध्य में छाया,

प्रेमशून्य परिवार देखकर, बढ़ जाती है निराशा ।


उन्नति के पथ पर चलकर तुम, माँ को न बिसराना,

जिसने अपने करकमलों से, तुझको बहुत तराशा ।


ईश्वर की इस रचना को तुम, सत्कर्मों में लगाओ,

परहित करके ही समझोगे, जीवन की परिभाषा ।



Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image