गज़ल

 


राकेश चन्द्रा

 लोक खूंरेजी को जबसे होली कहने लगे

मेरे बरसों पुराने घाव फिर से नये होने लगे.


इस शहर में हादसों का शोर भी उठता नहीं,

सर खुशनुमाओं के यहॉं जब से कलम होने लगे.


घुंघरुओं का दर्द भी अब तो नया लगता नहीं,

बारूद की हूरों से जब से कारवां सजने लगे.


इशारों की जुबॉं को भी अब लोग समझते नहीं,

दोस्ती के हाथ जब से बेवजह कटने लगे.


सहमी हुई फिजा है अब रात भी ढलती नहीं,

प्यार के दीयों से जब से तूफॉं लड़ने लगे.


सर उठाता भी नहीं ‘‘राकेश’’ सियाह रात में,

जंग में हारे थे जब से हम गज़ल कहने लगे.


राकेश चन्द्रा

610/60, केशव नगर कालोनी, 

सीतापुर रोड, लखनऊ 

उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299

rakeshchandra.81@gmail.com

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image