शहीदों की स्मृति

रंजन साव

मैं सरहद होकर आया हूं,

शहीदों की स्मृति साथ लाया हूं ।


मुझसे पूछो वे कैसे थे,

उनके जीवन क्यों ऐसे थे ।

हम भी क्यों उनके जैसा ना हो पाए,

हम भी क्यों फौजी ना बन पाए ।


वे मृत्यु पर विजय पाकर मृत्युंजय थे,

शत्रु से लड़ कर वे शत्रु-विजयी थे।


पराक्रम और वीरता की

उन्होंने लिखी एक नई परिभाषा थी।


उनके परिवार वालों को,

उनके घर वापस लौट आने की आशा थी ।


लेकिन जब वे लौटे थे,

तो पूरा गांव इकट्ठा था ।


उनके तन पर सजा,

कफ़न तिरंगा था ।


वे घोर निद्रा में लेटे थे,

वे मां भारती के बेटे थे ।


अश्रुजल से सभी ने 

उनके चरणों धोया था ।


ऐसे ही हर शहीद के परिवार ने

अपने बेटे को खोया था ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image