नियति

सुनीता जौहरी

पाथेय लेकर जो चला हैं

शाम को लौट आएगा 

बड़ा कीमती पल जीवन का

जो होगा देखा जाएगा ।


जीते रहो हर पल जियो 

ना सोचो कल क्या होगा

खुशी तो एक एहसास है

जो ढूंढने से मिल जाएगा

बड़ा कीमती पल जीवन का

 जो होगा देखा जाएगा ।

  

जो बीत गया सो बीत गया

जो होगा वह भी नियति है

ना कर सका है कोई बस में 

जीवन को ना तू कर पाएगा

बड़ा कीमती पल जीवन का

जो भी होगा देखा जाएगा ।


जाना है एक दिन सबको

कोई यहां ना रुक पाएगा 

कुछ कर जीवन में ऐसा बंदे 

हर दिल में खुद को पाएगा

बड़ा कीमती पल जीवन का

जो भी होगा देखा जाएगा ।

 _____________________

सुनीता जौहरी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image