सुनीता जौहरी
पाथेय लेकर जो चला हैं
शाम को लौट आएगा
बड़ा कीमती पल जीवन का
जो होगा देखा जाएगा ।
जीते रहो हर पल जियो
ना सोचो कल क्या होगा
खुशी तो एक एहसास है
जो ढूंढने से मिल जाएगा
बड़ा कीमती पल जीवन का
जो होगा देखा जाएगा ।
जो बीत गया सो बीत गया
जो होगा वह भी नियति है
ना कर सका है कोई बस में
जीवन को ना तू कर पाएगा
बड़ा कीमती पल जीवन का
जो भी होगा देखा जाएगा ।
जाना है एक दिन सबको
कोई यहां ना रुक पाएगा
कुछ कर जीवन में ऐसा बंदे
हर दिल में खुद को पाएगा
बड़ा कीमती पल जीवन का
जो भी होगा देखा जाएगा ।
_____________________
सुनीता जौहरी
वाराणसी उत्तर प्रदेश