कभी कभी खुद से बात करो

 


©️®️पूनम शर्मा स्नेहिल ☯️

बैठ तन्हाई में चंद यादों से मुलाकात करो,

दो वक्त खुद को ,कभी कभी खुद से बात करो।


माना व्यस्त बड़ी है ये जिंदगी तुम्हारी,

देख आईना कभी-कभी खुद से ही प्यार करो।


बहुत रख लिया सभी का ख्याल तुमने,

इक मुस्कान से आज खुद का भी श्रृंगार करो।


ऐसी तो ना थी सखी तुम पहले कभी ,

अब तो हाल-ए-दिल का  कुछ इजहार करो।


माना सभी को देख खुश हो जाती हो तुम,

आज खुद के भी नाम कुछ वक्त दो -चार करो।


वो गीत याद है तुम्हें जो गुनगुनाती थी अक्सर,

आज लबों से उन गीतों का फिर उच्चार करो।


पुष्पों सी खिली रहती थी हर पल तुम ,

वो शोखी वो शरारत आज फिर एक बार करो।


वक्त का क्या है यह तो गुजरता ही रहेगा,

वक्त से कुछ वक्त चुराकर खुद पे उपकार करो।


भुला दिया तुमने जाने क्यों खुद को इस कदर,

झरोखों से परदे हटा उजाला इक बार करो।


बैठ तनहाई में चंद यादों से मुलाकात करो,

दो वक्त खुद को कभी कभी खुद से बात करो।।



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image