कौन हो तुम

क्या हुआ इतने मौन हो तुम,

दुनियादारी से गौण हो तुम।


बता रहा मुखडे का उड़ा रंग,

खुद से पूछ रहे कौन हो तुम।


मद्धिम सी चिंता की लकीरें,

बन्द पड़े से षटकोण हो तुम।


तेरा अकेलापन है दर्शाए,

खतरे से भरा ज़ोन हो तुम,


फ़ैसला ले पाने का नहीं दम,

इन्सान जैसे त्रिकोण हो तुम।


मनसीरत ना समझ पाया,

सोच से विषमकोण हो तुम।

**********************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पुस्तक समीक्षा : अब शैय्या-शेष की त्याग"
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image