कोशिश ना करना ये गलत बात है


हम हारें या जीते, 

ये अलग बात हैl


पर कोशिश ना करना ,

ये गलत बात हैl


अंधेरों का दोष हरदम दीपक को देने वालों,

कभी देखा करो कितनी स्याह काली ये रात है।


जब रोक सकते नही जो भी होना उसे,

फिर फिक्र में उसकी क्यों रोना मुझे?


जो टूट जाओगे इस कदर मायूस हो कर अभी,

कैसे संभालोगे डगमगाते कदमों को कभी ।


रखो हौसला बुलंद अपना,

 वक्त गर्दिश का हो चाहे जितना।


हंस के बाहें फैला फिर देख,

आगोश में आने को पूरी कायनत है।


रोक लो आंसुओं को आंखो में ही,

आज भी मुस्कुराने की वजहें तेरे पास है।


हम हारे या जीते, 

ये अलग बात है।


पर कोशिश ना करना 

ये गलत बात है।

प्रज्ञा पांडेय

वापी गुजरात

pragyapandey1975@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image