माँ

 


सुभाषिनी जोशी 'सुलभ'


🌷🌷🌷




माँ दुनिया घूम कर आई , तेरा पार ना पाई। 

संसार में हर किसी ने माँ तेरी महिमा ना गाई। 


माँ तेरी ममता शीतल की छाँव में।

तेरे हृदय में बसे स्नेहिल गाँव में।

मैं डूबती और उतराती सी रहूँ ,

सदा तेरे नैनों की सजल ठाँव में।


मेरे लिए हरबार माँ तू अवसर बनकर छाई। 

माँ दुनिया घूम कर आई, तेरा पार ना पाई। 


माँ तूने इक सुन्दर सा जीवन दिया। 

मन को सुसंस्कारित सा चिन्तन दिया। 

दिल को अन्तर्मन तक सुकून देकर, 

तन को भीना सा सुरभित चन्दन दिया। 


माँ विकट परिस्थितियों में एक आवरण बन आई। 

माँ दुनिया घूम कर आई , तेरा पार ना पाई। 


हरएक पग मेरा हौसला बढाया। 

हर वक्त में लेना फैसला सिखाया। 

जीवटता से जीवन जीना सिखाकर, 

उलझनों से मेरा फासला घटाया। 


माँ मेरे जीवनपथ में तू बनी रहे परछाई।

माँ दुनिया घूम कर आई, तेरा पार ना पाई। 


सुभाषिनी जोशी 'सुलभ'

इन्दौर मध्यप्रदेश

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image