दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल फेसबुक पेज पर पंचम चरण में रचनाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
ब्यूरो रिपोर्टदेहरादून । दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर चल रहे साहित्य पथ कार्यक्रम में कवियों ने सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही साथ संचालिका प्रवीण भारती ने अपने शब्दों से एक बार फिर प्रशांसको का दिल जीत लिया।
साहित्य पथ कार्यक्रम में कवियित्री थीर्मा साहू ने बढाया मंच का गौरव अपने नाम का खोला रहस्य और अपनी कविता के माध्यम से दिया छतीसगढ लोकगीत शैली का संदेश। छतीसगढी लोक गायक कवि गीतकार छालिवुड के गौरव अभिनेता सूरज श्रीवास ने कोरोना से बचाव कैसे करे को कविता रूप मे ढाला और दिया संदेश । अपनी कविताओं से श्रोताओं को याद दिलाया कि न करे लापरवाही । खूबसूरत मुस्कान शब्दो के जादू को बिखेरती हुई लक्ष्मी करियारे छतीसगढ की शान ने अपनी कविता में घोला अपनेपन का जादू । युगल गीत से बिखेरी अपनी स्वर रागिनी । श्रोता हुऐ मंत्र मुग्ध सभी की सुन्दर प्रस्तुति ने बढायी सहित्य पथ की शोभा। अंत मे संचालिका भारती प्रवीण ने कुछ सुन्दर शब्दों के साथ सभी अतिथियों की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया 'इसी के साथ हुआ कार्यक्रम समापन हुआ।
साहित्य पथ कार्यक्रम की सफलता के लिये संयोजिका रीमा महेंद्र ठाकुर ने सभी कवि अतिथियों श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती ठाकुर ने प्रकाशन समूह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पाण्डेय और समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय का आभार व्यक्त किया।
संयोजिका रीमा महेंद्र ठाकुर ने बताया कि छठा चरण 31 मई दिन सोमवार को होगा ।