अहसास



सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 

मन मेरा अहसासों से गुजरता है जब भी, 

कभी हर्ष करता है, विषाद करे मन कभी। 

अहसास बोध कराते हैं मुझे अपने होने का, 

अहसास यादें है कुछ खोने का कुछ बोने का।। 


यह अहसास कभी मेरे मन को जलाते हैं, 

कुटिलता पर मेरी कभी कोड़े बरसाते हैं। 

अहसास झकझोरते हैं अन्तर्मन को मेरे, 

सत्मार्ग दिखाते हैं कभी मैले मन को मेरे।। 


आशा-निराशाा, उल्लास-विषाद, हार-जीत, 

अहसास जीवन के अनेक भाव दिखाते हैं।

कभी दम तोड़ती ख्वाहिशें नजर आती हैं, 

कभी अहसास विजयोल्लास के गीत गाते हैं।। 


'अहसास हूँ मैं' यह कहकर अहसास कराते हैं। 

अहसास अक्सर मन को विभोर कर जाते हैं।। 

मानव के सच्चे साथी होते अच्छे-बुरे अहसास, 

अहसास ही मानव को सदा सीख दे जाते हैं।। 


सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 

११६, राजपुर मार्ग, 

देहरादून ।

******

****************************

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image