प्रकृति



सुधीर श्रीवास्तव

प्रकृति की भी अजब माया है

निःस्वार्थ बाँटती है

भेद नहीं करती है,

बस कभी कभी 

हमारी उदंडता पर

क्रोधित हो जाती है।

हर जीव जंतु पशु पक्षी के लिए

खाने, रहने और उसकी जरूरतों का

हरदम ख्याल रखती है,

बिना किसी भेदभाव के

यथा समय सब कुछ तो देती है,

हमें प्रेरित भी करती

सीख भी देती है,

कितना कुछ करती है,

क्या क्या सहती है

परंतु आज्ञाकारी प्रकृति

हमें देती ही जाती है,

हम ही नासमझ बने रहें

तो प्रकृति की क्या गल्ती है?

अपनी गोद से वो हमें

कब अलग थलग करती है?

हाँ हमारी नादानियों, उदंडताओं पर खीछती ,अकुलाती, परेशान होती है,

हमें बार बार संकेत कर

चेताती, समझाने की कोशिश करती,

थकहार कर अपने क्रोध का

इजहार करने को विवश हो जाती,

फिर भी हम समझने को

तैयार जब नहीं होते,

तब वो भी बस!

अपना संतुलन बनाए रखने के लिए

हमें सजा देने के लिए आखिरकार

विवश हो जाती है,हमें दण्ड देती है

फिर भी हमारी बड़ी गल्तियों की

छोटी ही सजा देती है,

खुद भी पछताती, आँसू बहाती है।

■ सुधीर श्रीवास्तव

     गोण्डा(उ.प्र.)

    8115285921

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image