दीपक शुक्ल 'चिराग'

कैसे नीचों से अब वास्ता है पड़ा।

देखो सांसों का व्यापार वो कर रहे।

काला बाजारी करते प्राण वायु की वो।

जन के जीवन से खिलवाड़ वो कर रहे।

ऐसे नीचों नराधमों को अब।

बीच बाजार करो बेनकाब तुम।‌

खत्म उनको करो जो छीने सांसें यहां।

ऐसे नीचों को अब दो सजा आज तुम।

एक हो तो कहीं शिनाख्त भी हो।

भेड़ों की भीड़ में भेड़िये हैं घुसे।

कोई बाहर अब ज़ख्म न दे रहा।

ये निकम्मे इसी धरती पर हैं बसे।

ऐसे चोरों को तुम जमाखोरों को तुम।

मारो सीधा लाके अब बाजार में।

ताकि जुर्रत न कोई कर अब सके।

स्वास्थ्य, भूख और सांसों के व्यापार में।।

दीपक शुक्ल 'चिराग'

संस्थापक

काव्यांजलि "एक अनूठा आरंभ" विश्व मंच

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image