जाफरानी इश्क़

 

किरण मिश्रा "स्वयंसिद्धा"

उनका महफिल में आना कमाल हो गया,

मेरा तीरे निशाना कमाल हो गया...... !!


रूख से पर्दा उठा कत्ल दिल का हुआ,

मुझसे नजरें मिलाना कमाल हो गया !!

गर्म साँसों को छू पुरवाइयाँ जो चली,

जुल्फ़ गालों पे छाना कमाल हो गया !!


बहकी-बहकी थी शब बात मय से भरी,

चाँद का लड़खड़ाना कमाल हो गया !!


प्रेम मगरूर था बन पत्थर का सनम,

बुत को इन्सां बनाना कमाल हो गया !!


मर मिटी जो #किरण थी वो बाजीगरी,

फिर तो पहलू में आना कमाल हो गया !!


किरण मिश्रा "स्वयंसिद्धा"

नोयडा

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image