सतेन्द्र शर्मा 'तरंग'
सारा जग बेबस हुआ, कोरोना ले प्रान।
जन-जन तुम्हें पुकारता, आ जाओ भगवान।।
करुणा हम सब पर करो, संकट में जग आज।
सबके कष्टों को हरो, बन जायें सब काज।।
समय विपरीत है बड़ा, हारते सब सुजान।
जन-जन तुम्हें पुकारता, आ जाओ भगवान।।
कोरोना के इस काल में, हर मानव भयभीत।
तेरे अनुग्रह से मनुज, लेगा उसको जीत।।
जब जग पर विपदा पड़ी, आये तुम ही ध्यान।
जन-जन तुम्हें पुकारता, आ जाओ भगवान।।
मानव जीवन के प्रभो, तुम ही अब आधार।
मन- वचन- कर्म से तुम्हें, वन्दन बारम्बार।।
व्याकुल है यह सब जगत, दो इसको वरदान।
जन - जन तुम्हें पुकारता, आ जाओ भगवान।।
**सतेन्द्र शर्मा 'तरंग'
११६, राजपुर मार्ग,
देहरादून ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹