घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
ब्यूरो रिपोर्ट शिवा पटेलकन्नौज। जसोदा क्षेत्र में मामूली विवाद पर युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया, युवक ने कैंची से मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला कर दिया, दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद पूरी घटना कैद हो गई, पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस से आरोपी की शिकायत की है। घटनाक्रम मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप कटियार ने बताया कि वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था तभी विशाल यादव पुत्र राजेश आया और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने दुकान से कैसे उठाकर उसके सर पर मार दी। पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।