डॉ मंजु सैनी
बगलामुखी जयंती आज मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार बगलामुखी जयंती हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है। इस दिन विधि विधान से मां बगलामुखी की पूजा की जाती है।
बगलामुखी अष्टमी, बगलामुखी माता के अवतार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिन्हें माता पीताम्बरा या ब्रह्मास्त्र विद्या भी कहा जाता है। उसके पास पीले रंग के कपड़े के साथ माथे पर सुनहरे रंग का चंद्रमा है। माँ की पूजा दुश्मन को हराने, प्रतियोगिताओं और अदालत के मामलों को जीतने के लिए जानी जाती हैं।
बगलामुखी पूजा का महत्व:
मां बगलामुखी की पूजा करने से वाकसिद्धि, शत्रुओं और मुकदमे में विजय प्राप्त होती है। मान्यताओं के अनुसार इनकी साधना करने से गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है।
माँ बगलामुखी मंत्र स्वाधिष्ठान चक्र की कुंडलिनी जागृति के लिए उपयोग करते हैं। भक्त इस दिन अन्न का दान करते हैं, तथा माँ मंगल से संबंधित समस्याओं की समाधान देवी हैं।
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद