वो कैसा पत्रकार?
जो सरकार से सवाल न करे,
उसके फैसलों का
जो सही/गलत प्रभाव न दिखाए,
उसके मंसूबों का
जो सटीक विश्लेषण न कर पाए,
उसकी कारगुज़ारी की
जो जनता को सही तस्वीर न दिखाए,
वो दरअसल पत्रकार नहीं
उसके भेष में चाटूकार है
जो धन-बल के हाथों बिक कर
अपनी नैतिक जिम्मेदारी को
तिलांजली दे चुका है।
वो कैसा रचनाकार?
जो अपनी रचनाओं से
व्यवस्था को आईना न दिखा जाए,
जो अपनी लेखनी से
समाज को सही/गलत का फर्क न समझाए,
जो अपने कौशल से
लोगों की मानसिकता न बदल पाए,
वो दरअसल रचनाकार नहीं
उसके भेष में
दरबारी शाहकार है,
जो पैसे, शोहरत के लिए
कलम की गरिमा को
बेच कर खा चुका है।
जितेन्द्र 'कबीर'
गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314