हर मुश्किल पार हो जाए,
तकदीर इतनी मेहरबान रहे,
खुशियों से भीगी हर सुबह हो,
मीठी यादों में घुली हर शाम रहे,
कुछ लोग ही ऐसे होते हैं,
जिनके होते सपने पूरे,
ऐसे खुशकिस्मत लोगों में,
सबसे ऊपर तेरा नाम रहे,
दिन बीते देख जिसे,
हँसते गाते कुछ संशय बिन,
ऐसा ही हर बरस आए,
'नीलम' तुम्हारा ये जन्मदिन।
मौसमी दीवान .
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से भी नीलम द्विवेदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई