बन्द

नीलम राकेश 

    झुग्गी-झोपड़ी में शिक्षा का अलख जगाने का हमारा मिशन पूरे जोरों पर था । नन्हें मुन्नों को देने के लिए कुछ चॉक-स्लेट और बिस्कुट लेकर मैं घर से निकल पड़ा । घर से निकलते हुये मेरे अधरों पर प्रसन्नता की स्मित खींची हुई थी । बात ही ऐसी थी । कल मेरे अग्रज द्वारा आयोजित बन्द पूरी तरह सफल रहा था । होता भी क्यों नहीं आखिर वे जनप्रिय नेता थे । आज के सारे अखबार इसी खबर से रंगे हुये थे । घर में सुबह से यही चर्चा थी ।

      झुग्गी-झोपड़ी के अपने क्षेत्र में पहुँचते ही

 नन्हें ननकू पर मेरी नजर ठहर गयी जो टुकुर-टुकुर सूनी सड़क को निहार रहा था ।

‘‘‘‘अरे ननकू वहॉं क्या देख रहे थे\ चलो] पढ़ाई का समय हो गया है ।’’

‘‘‘‘हमका भूख लागल बा।’ बिना नजर घुमाये ननकू बोला ।

‘‘‘‘आधा दिन बीत गया] तुमने अभी कुछ खाया नहीं \ आश्चर्य मेरे स्वर में उतर आया ।

     ननकू के स्थान पर पास बैठे एक बुजुर्ग बोले] ‘‘बच्चन का पढ़ावे का काम सोझो बा बिटवा] जिन्दगी के पढ़ना बड़ों गूढ़ बा ।’’

 ‘‘‘‘मैं समझा नहीं बाबा ।’’

‘‘‘‘काहे बूझोगे बचवा] पर हमार लड़िकन का बन्द का मतलब बताये का न पड़ी । ऊ तो ‘‘बन्द’’ के नाम से जान जात हैं कि घर का चूल्हा बन्द ।’’  

 मैं विस्फारित नजरों से ननकू को देखने लगा । जो हमारी बातों से अनजान भूखे पेट और आशा भरी नजरों से अपलक सड़क को निहार रहा था । जहॉं से उसका बापू रोटी लेकर आने वाला था ।

बन्द का यह अर्थ मैंने आज जाना था । ‘‘

नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ उत्तर-प्रदेश-226020,              

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image