ग़ज़ल

मणि बेन द्विवेदी

चाहत के उनके ख़्वाब आँखों में सजा लिए,

बुझते हुए चराग़ को फिर से जला लिए!!

-वादा किया था आएँगे मह्फ़िल में आपके,

हर दर्द लबों पे सजा के गीत गा लिए!!

--

गुज़रा है अज़ब दौर से रिश्तों का ये सफर,

हर शख़्स जी रहा है दिल में फांसला लिए !!

--

लहज़ा सुना जब ग़ैर सा तो होश उड़ गए,

चाहत में जिसके जिंदगी हमने मिटा लिए.!!

--

कह कर गए थे आएँगे वफ़ा निभाने को,

क़ासिद न आया थक गए हम राह ताकते!!

-

 ये उठ रहीं लपटें कहाँ क्यों है धुंआ धुंआ,

सुना है बेवफ़ा का ख़त उसने जला दिए !

--

वो जब चले थे मुस्कुरा के दिल चुरा मेरा,

पूछा था जब सवाल तो नज़रें झुंका लिए!!

--

चले थे साथ ले कर मुहब्बत का कारवां,

रस्ता अलग सनम वो अपना बना लिए!!

# मणि बेन द्विवेदी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image