नादानियाँ


निवेदिता रॉय 

हमेशा समझदारी के दामन में उलझे रहते हो 

कुछ नादानियाँ भी ज़रूरी है सनम

इस समझदारी के कटोरे में थोड़ी नादानी का तड़का लगा लो,

थोड़ा मुस्कुरा दो 

समझदार हो सयाने भी हो

अपनी अक़्ल का करो ज़रूर इस्तेमाल 

पर अपने अंदर के बच्चे का रखें ख़्याल 

नादानियों की खिल्ली जो हैं उड़ाते 

वो कौन सा कोई बड़ा इनाम पाते 

हंस खेल कर जो जीते 

ख़ुद के साथ औरों को भी कितनी को ख़ुशियाँ दे जाते ! 


निवेदिता रॉय (बहरीन)

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image