लेखक के साथ आकाश महतो और ललित कुमार महतो
सरायकेला(झारखंड)। जिला के युवा कवि और लेखक गुरुचरण महतो द्वारा लिखित और हाल ही में प्रकाशित हिंग्लिश (शब्दकोश सह व्याकरण) लोकार्पण के दिन से ही लोगों, विद्यार्थियों और पाठकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस किताब को झारखंड के विभिन्न जिलों तथा देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार बुकिंग किया जा रहा है। अभी तक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह सहित कुल 14 राज्यों में किताब की सफल डिलीवरी हो चुकी है तथा आगे और भी चार पांच राज्यों से ऑर्डर जल्द ही आने वाली है। उधर संयुक्त अरब अमीरात से कल ही ऑर्डर आने की वजह से हिंग्लिश अब विदेशी सरजमीं तक भी जाएगी। टीम हिंग्लिश नेपाल और बांग्लादेश से भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। लेखक गुरुचरण महतो ने अपने नेटवर्किंग और डिस्ट्रीब्यूशन टीम को बाहरी ऑर्डरों के साथ-साथ अब स्थानीय पाठकों और विद्यार्थियों पर भी खासा ध्यान केंद्रित कर उन्हें हेवी डिस्काउंट पर किताब देने का साफ निर्देश दिया है ताकि हिंग्लिश का मूल उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया पर कुछ स्थानीय मोबाइल नंबर्स भी जारी किए हैं ताकि स्थानीय पाठकों और विद्यार्थियों को हिंग्लिश की प्रतियां प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। समस्त वितरकों, कुरियर के लड़कों और डाकियों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने टीम हिंग्लिश के दो विशेष स्तंभ आकाश महतो और ललित कुमार महतो का भी आभार जताया है।