ईद

नूर फातिमा खातून नूरी 

सेवई में अब वो मिठास नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।



ना किसी के घर जा सकते,

ना किसी को बुला सकते,

ना ही हाथ मिला सकते,

ना जी भर गले लगा सकते,


पास रहकर भी पास नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।


तन्हा ,चुपचाप पड़े है घर में,

कैसी उदासी है हर नज़र में,

हवाएं घुल रही है ज़हर में,

सुकून गांव में ना शहर में,


आज तो कुछ भी खाश नहीं,

पहले सा ईद का एहसास नहीं।


नूर फातिमा खातून नूरी 

शिक्षिका

 जिला-कुशीनगर

उत्तर प्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image