एसडीएम लक्सर ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कोविड कर्फ्यू की स्थिति का आंकलन किया

 कर्फ्यू उलंघन पर कई के चालान काटे गए , भारी जुर्माना भी वसूला गया

लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट

तहसील लक्सर में कोविड कर्फ्यू के अनुपालन की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा लक्सर , सुल्तानपुर , भिक्कमपुर , कंकरखता, निरंजनपुर, महाराजपुर खुर्द , महाराज पुर कलां, गंगदासपुर, बालावाली , डुम्मनपुरी, रायसी आदि का आकस्मिक निरीक्षण कर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया।

     आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा चार व्यक्तियों को मास्क न पहनने पर रुपए 400, 3 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने पर रुपए 1700 तथा एक मालवाहक वाहन में 7 यात्री छत पर माल के ऊपर बिठाने पर रुपए 7000 का जुर्माना आरोपित किया गया।

 लक्सर बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान बैक डोर से शराब बिक्री किये जाने की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा बैक डोर पर पृथक से ताला लगाया गया तथा उसकी चाबी तहसील नजारत में सुरक्षित रखी गई । जिसे कोविड-19 कर्फ्यू की समाप्ति होने पर संबंधित दुकानदार को लौटाया जाएगा ताकि संबंधित द्वारा बैक डोर से शराब का विक्रय की संभावना न रहे। 

   सुल्तानपुर बाजार में एक सब्जी विक्रेता की दुकान में भी उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा तालाबंदी की गई क्योंकि संबंधित दुकानदार द्वारा कोविड-19 कर्फ्यू के उल्लंघन पर आरोपित धनराशि जमा नहीं की गई। 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तहसील अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 कर्फ्यू का बहुत अच्छी तरीके से लोगों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर, क्लीनिक ,,बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के खुले होने के कारण भीड़ भाड़ देखी गई। उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा केनरा बैंक तथा यूनियन बैंक बालावाली तिराहा लक्सर तथा निजी अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि लाइन में खड़े हुए व्यक्तियों को टोकन दिया जाए तथा अनुमानित समय भी टोकन में लिख दिया जाए ताकि संबंधित व्यक्ति अनावश्यक लाइन में खड़े न रहे तथा अपनी बारी में ही बैंक के समक्ष उपस्थित हो सके। बैंक प्रबंधन तथा अस्पताल प्रबंधन को उप जिलाधिकारी द्वारा सलाह दी गई कि इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक टोकन सिस्टम भी अपनाया जा सकता है ।

   निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए। निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक अशोक कश्यप चौकी प्रभारी , श्री फैजान खान राजस्व उपनिरीक्षक तथा मुकेश कुमार राजस्वउप निरीक्षक उपस्थित रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image