विनोद कुमार सीताराम दुबे
आओ अपने परिवार
अपने मित्र जनों में
तम्बाकू के खिलाफ
जन-जागरण लायें
सभी को दुष्प्रभाव
बतायें तम्बाकू के
तम्बाकू न सेवन
करने का पाठ पढ़ाए
खुद जागो और जगाओ
31म्ई तम्बाकू दिवस पर
सभी लोगों को जगाओ
सभी को जानलेवा रोग
कैंसर का बोध कराओ
तम्बाकू हानिकारक है
लोगों को आभाष कराओ
आज विश्व तम्बाकू दिवस पर
सब मिलकर सपथ लो
न तो तम्बाकू खायेंगे
न खाने की प्रेरणा देंगे
विनोद कुमार सीताराम दुबे
संस्थापक सीताराम
ग्रामीण साहित्य परिषद
एवं इंद्रजीत पुस्तकालय
जुडपुर रामनगर विधमौवा
मड़ियाहूं जौनपुर उत्तर प्रदेश