ग़ज़ल

  


इंदु मिश्रा'किरण

मुझको कभी भी उनसे मुहब्बत न हो सकी,

 जिनकी हमारी जैसी ही फ़ितरत न हो सकी।


जाने वो कैसे खुश हैं बसाकर नया जहां,

मुझसे अलग ये मेरी मुहब्बत न हो सकी।


जिनके लिए किए हैं दुआएँ यूँ रात दिन,

उनको मेरे ही वास्ते मुहलत न हो सकी।


नफ़रत दिलों में भरके मज़ा ले रहे हैं वो,

मुझसे कभी भी ऐसी तो हरकत न हो सकी।


रचते हैं रोज़ साज़िशें मेरे खिलाफ़ जो,

उनसे भी मुझको कोई शिक़ायत न हो सकी।


तैनात थे जो सबकी हिफाज़त के वास्ते,

उनसे तो बेटियों की हिफाज़त न हो सकी।


आँखों में आँसुओं को छुपा लो भी अब 'किरण'

बढ़कर ख़ुदा से कोई अदालत न हो सकी।


इंदु मिश्रा'किरण'

नई दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image