पत्रकारिता दिवस विशेष
मनीषा कुमारी
सारी दुनिया की खबरें ढूंढ के लाता हूँ,
सच और झूठ से जनता को अवगत कराता हूँ,
गांवो के गलियों की हो या शहरो की राजमार्ग की ,
हर जगह की सच्चाई सबके सामने लाता हूँ
नेताओं के सभी राज को खोलता हूँ ,
सच के खातिर सीने में गोलियां भी खाता हूँ ,
बात हो धर्म आस्था की या हो अधर्म पापों की,
सही औऱ गलत से सबको परिचित करवाता हूँ ,
धमकियों से कभी नही डरता ,सर्वदा सत्य ही लिखता हूँ ,
कलम ही मेरी ताकत है जान पर भी मौत का पहरा हैं ,
रोज नई ख़बरों के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता हूँ ,
कभी -कभी जनता के आलोचना का भी शिकार बनता हूँ ,
हर एक सच की ख़बर के लिए चौराहे पे फिरा करता हूँ ,
बात महिलाओं की कामयाबी की हो या उनके लाचारी की
बिना डरे बिना रुके उनके न्याय के लिए सबसे लड़ता हूँ ,
मैं एक पत्रकार हूँ , गिरता हूँ संभलता हूँ फिर आगे बढ़ता हूँ ,
मनीषा कुमारी
ठाणे महाराष्ट्र ।