नारी गौरव अभिमान है

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

परिवेश सुरक्षित मिले तभी ,

नारी शक्ति का मान है ।

नारी सृष्टि , नारी शक्ति ,

नारी गौरव अभिमान है ।।

मंगलऔर सुमन्गल के पल,

खुशियों का आयाम है ।

सहज और ह्रदय स्पर्शी,

मन उज्जवल ,सत धाम है।।

नाम मिले, पहिचान मिले,

दिव्य विश्व कल्याण है ।

नारी सृष्टि,नारी शक्ति ,

नारी गौरव अभिमान है ।।

विश्वास आत्म- विश्वास कभी,

ना टूटे अलख जगाना है ।

स्वाबलंबन की डगर चले ,

ऐसे परिणाम दिलाना है ।।

जिम्मेदारी है हम सबकी ,

सशक्त बोध अरमान है ।

नारी सृष्टि ,नारी शक्ति ,

नारी गौरव अभिमान है ।।

स्वप्न पूर्ण,जागरुक रहें,

ध्यान रहे कर्तव्यों का ।

केवल अधिकारों पर जीना,

मर्म नहीं अस्तित्वों का ।।

सबल सोच सरंक्षण दृढ़ता,

मिशन शक्ति प्रतिमान है ।

नारी सृष्टि, नारी शक्ति ,

नारी गौरव अभिमान है ।।

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image