एस डी एम व अधीक्षक जांच टीम लेकर पहुंचे गांव


शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज लखनऊ उपजिलाधिकारी एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम कुबहरा एवम् पचौरी गांव पहुंची ग्रामीणों की जांच के साथ मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए तथा संक्रमण से बचाने के लिए निगरानी समितियों के माध्यम से घर घर टीम  पहुंचेगी । मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अधीक्षिका डॉक्टर ज्योति कामले के निर्देश पर  ग्रामीण क्षेत्रों में टीम संक्रमण  की जांच करने पहुंची ,जिसमे कुबहरा एवम् पचौरी में उपजिलाधिकारी एवम् अधीक्षिका की निगरानी में ग्रामीणों की जांच के सैंपल लिए गए ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके ,उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से  व्रहस्पतिवार को दोनो गांवों में घर घर निगरानी समितियों के माध्यम से जांच कराने का निर्णय लिया गया जिससे की क्षेत्र में कोई भी घर परिवार संक्रमण की चपेट में आने से पहले ही सुरक्षित किया जा सके जो संक्रमण के शिकार परिवार है उन्हे होम आइसोलेट करके इलाज कराया जा रहा है और जो गंभीर रूप से बीमार है उन्हे अस्पताल में दाखिल कर दिया जाता है जिससे वह पूरी तरह से स्वस्थ हो कर अपने परिवारों के साथ खुश हाल जिंदगी बिता सके ।डॉक्टर ज्योति कामले ने ग्रामीणों को सचेत किया की संक्रमण से बचाव का सबसे आसान तरीका अपने मुंह को कपड़े अथवा मास्क से ढके रहे इससे काफी हद तक सभी परिवारों को राहत मिलेगी और अगर किसी को कोई लक्षण महसूस होते हैं तो वह झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराने के बजाय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुभवी चिकित्सको से परामर्श लेकर इलाज कराए जो नही पहुंच सकते है वह आशा बहू के माध्यम से संपर्क कर इलाज करा सकते है किसी को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य विभाग आप सबके साथ सदैव अच्छी सेवा के लिए तत्पर है।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image