दोहे




मित्र वही है आपका ,सदा आपके साथ ।

रहता विपदा में खड़ा, रखो हमेशा माथ


मन मौजी है बाबरा ,संभल रहना आज ।

 घूमे बाहर व्यर्थ तो ,बिगडेगे सब काज ।।


व्यर्थ अर्थ का भागना ,मिलता न कभी चैन ।

शांति आस में भागते ,गुजरेंगे दिन रैन ।।


श्रम ही लिखता भाग्य को ,श्रम पर कर विश्वास ।

श्रम बिना न रखना कभी ,जग में कोई आस ।।


कैसी तृष्णा पाल मन ,क्यूँ भरकता उदास 

ईश्वर भीतर ही रमा ,बाहर पाले आस ।।


मन प्रेम सौहार्द रखो , सरल एक समाधान ।

शांति ह्रदय खुद आ बसे , काहे का व्यवधान ।।

उतरे काग़ज़ पर सभी ,मानव मन के भाव ।

मन की कलम बनी सखी ,बाँध घुँघरू पाँव ।।


माँ शारदे नमन करूँ ,सिर पर राखों हाथ 

 अन्याय से लड़ती रहूँ ,कलम हमेशा साथ 


   निर्मल गंगा भावना ,हैं चरित्र आधार ।

प्रीत रीत बहती रहे ,जग का हो उद्धार ।।

सवि शर्मा

देहरादून 

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image