सतीप्रथा

कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "

पति  मिल  जाये  मिलता  नवजीवन,  जीवन  का  श्रंगार  है 

ऐसी सोच ने  दिया जन्म सतीप्रथा को  जो एक अभिशाप है

ऐसी ------------------------------------------------


कहीं दूर एक चीख सुनाई, हुई विधवा विधि को दया  न आई

जबरन जिन्दा जलाया जायेगा, बच्चा दूध बिना न रह पायेगा


आग क़ी लपटों में  लिपटूंगी, करुँगी उसका सोलह  श्रंगार  है

ऐसी --------------------------------------------------


काश  कोई  देव   मनुज   आता, लेता  मेरे   हाथों  को  थाम

करता विरोध इस कुप्रथा का, कहता ये  बहुत बड़ा  महापाप


बिन इच्छा के मैं जलूँगी, कहती अबला ये ही  मेरा दुर्भाग्य  है

ऐसी ______________________________________


राजाराम  मोहन  राय  देख   दशा  भाभी   क़ी   सह  न पाए

आँखों  में थे ,अश्रु, आत्म  हीन  होती स्त्री  ये  कह  न   पाए


सतीप्रथा का अंत किया, कोटि  कोटि नमन उन्हें बारम्बार  है

ऐसी ______________________________________

¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥


कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "उत्तरप्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image