भारती यादव ' मेधा ' साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई की सचिव मनोनीत

 

साहित्य के प्रति समर्पित पंजीकृत संस्था साहित्य_संगम_संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजवीर सिंह मंत्र जी व कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय कुमार रोहित रोज़ जी के सुझाव व परामर्श पर साहित्य संगम संस्थान के हिन्दी विकास के कार्यक्रम में सुयोग्य व सुदृढ़ सहभागिता हेतु आदरणीया भारती यादव ' मेधा'जी को संस्थान की छत्तीसगढ़ इकाई के विशेष पद सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । साहित्य के प्रति भारती यादव 'मेधा' जी की रुचि, लेखन कौशल, संस्थान के प्रति उनकी निष्ठा तथा जिम्मेदारीपूर्वक लगन से अपने दायित्वों की पूर्ति कौशल देखते हुए संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव पद की महत्व पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है ।

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारती यादव ' मेधा ' जी ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव पद की गरिमा बनाये रखते हुए पूरी निष्ठा व लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगी ताकि साहित्य संगम संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई साहित्य क्षेत्र में सफलता की नई ऊँचाइयों को छू सके ।

 साहित्य संगम संस्थान की छत्तीसगढ़ इकाई सचिव भारती यादव ' मेधा ' को संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी, कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय कुमार रोहित रोज़ जी, सह अध्यक्ष आदरणीय मिथिलेश सिंह मिलिंद जी, मुख्य मंच नई दिल्ली की अध्यक्षा आ. सुनीता जौहरी जी, छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्षा आ. चन्द्र मुखी मेहता जी, बिहार इकाई अध्यक्षा आ. ज्योति सिन्हा जी,मुख्य मंच संचालिका आ. संगीता मिश्रा जी,संस्थान की सक्रिय सदस्य आ. जय श्री कांत जी, आ. मंजूषा जी, आ प्रेमलता चौधरी जी, आ. सरिता तिवारी राखी जी, आ. प्रेमलता उपाध्याय जी ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image