बचपन

 


स्मिता पांडेय

फिर से बचपन लौट आए गर,जीना उसे सिखाऊँ,

अनुभव की लाठी देकर मैं,चलना उसे सिखाऊँ,


मूल्य खो रहे रिश्तों में,जीवन जीना है मुश्किल,

हर इँसां में छिपा हुआ इक,खंज़र तुझे दिखाऊँ ।


चले बिना न मिलती मंज़िल,कदम बढ़ाना पड़ता,

पथ की बाधाओं से लड़ना,तुझको मैं सिखलाऊँ ।


जीवन रुपी पथ पर भी तुम,बिल्कुल न घबराना,

तुझे लक्ष्य तक पहुँचाने में,सही दिशा दिखलाऊँ

स्वरचित 

स्मिता पांडेय

लखनऊ

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image