अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 

पंकज मिश्र

गोला गोकर्णनाथ खीरी- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की गोला इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव को सौंपा। जिसमें व्यापार मंडल ने विद्युत दरों की जाने वाली बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध किया है, तथा सरकार से मांग की है कि करोना कॉल के चलते पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से व्यापारियों का व्यापार चौपट है जिसकी वजह से व्यापारियों की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है ऐसी अवस्था में विद्युत दरों में की जाने वाली बढ़ोतरी की मार व्यापारी ही क्या समाज का लगभग हर वर्ग इसे झेल नहीं पाएगा। इसी के साथ व्यापार मंडल ने लॉकडाउन के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने की स्थिति में आने वाला विद्युत बिल को भी माफ किये जाने की मांग की है। साथ ही सरकार से अनुरोध किया है कि जनसामान्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठानों को समय सारणी के अनुसार खोलकर संचालित किए जाने की मांग की है। जिससे व्यापारियों को रोजी रोटी कमाने में कुछ सहूलियत मिल सके और वह अपने तथा परिवार का भरण पोषण कर सकें।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image