उम्मीद से कहीं ज्यादा व्यापारियों ने दिल खोलकर इकट्ठा किया दहेज का सामान और नगद धनराशि
रिपोर्ट फुरकान खांन
अल्लाहगंज शाहजहांपुरl
कोविड- के चलते अल्लाहगंज के व्यापारियों ने एक मिसाल कायम करते हुए एक गरीब कन्या की शादी के लिए आवश्यकता से अधिक दहेज का सामान कुछ ही घंटों में इकट्ठा कर दिया और इसके अलावा नकद धनराशि भी एकत्रित कर एक गरीब की बिटिया के लिए उसके घर पर पहुंचाया हैl
अल्लाहगंज व्यापार मंडल का व्हाट्सएप ग्रुप चलता है जिस पर एक व्यापारी भाई ने निवेदन किया की एक गांव की गरीब ब्राह्मण की बिटिया की शादी होनी है वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है ऐसे में हम निवेदन करते हैं की शादी में हमारे व्यापारी भाई भी मदद करेंl
व्हाट्सएप पर संदेश प्रसारित होने के बाद कुछ ही घंटों में फ्रिज सहित घरेलू सामान अलमारी पंखा खाद्य पदार्थ तथा शादी में आवश्यकता की लगभग सभी सामग्री इकट्ठे हो गई।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि जैसे ही उनका संदेश प्रसारित हुआ हमने तत्काल अल्लाहगंज नगर के व्यापारियों से निवेदन किया और उसके प्रतिफल काफी नगद धनराशि कुछ ही घंटों में जमा हो गई इसके अलावा दहेज में दी जाने वाली लगभग सभी दहेज़ की वस्तुएं भी व्यापारी भाइयों ने एकत्र कर दीl
हालांकि इसमें प्रशासनिक तौर पर किसी का भी कोई सहयोग नहीं रहा और व्यापारी बंधुओं ने किसी का सहयोग लिया भी नहीं यह बड़ी ही गौरव की बात हैl