नीरज कुमार सिंह
दीदी आप कितनी प्यारी हो,
आप सारे जग से न्यारी हो।
नन्हे बच्चो सी आप भोली भाली हो
घर जिम्मेदारी संभालने वाली हो
सास ससुर की लाडली बहू...
है बहुतों खूबी आप में, कितना मै कहुं,
आप सभी केआंखों में बसने वाली हो।
सबका ख्याल रखने वाली
सभी नए पुराने रिश्ते निभाने वाली हो
घर के सद्स्य तुम्हे सदा ,स्नेह क्यों न लुटाए
तुम भी तो त्याग, समर्पण ,की मूरत हो
खुद से पहले ,दीदी ... तुम,
औरों के विषय सोचने वाली हो।
आज वैवाहिक वर्षगांठ हैं।
प्यारी दीदी , जीजू, आपका
ईश्वर से सदा दुआ करें नीरज ।
आपके आंगन में आंगन में
सारे जग की खुशियां आएं,
आप सदा हंसे और मुस्कुराएं,
हर दिन आपका होली और दिवाली हो।
घर बना रहे सदा जैसे कोई.....
प्रेम, स्नेह, की फुलवारी हो।
दीदी आप कितनी प्यारी हो,
आप सारे जग न्यारी हो।