ग़ज़ल

   


रोशनी किरण 

रूठ कर यूं सनम तुम न जाया करो ।

रूठ जाऊं अगर तुम मनाया करो ।। १ ।।


ज़िन्दगी के सफ़र में तुम्हीं हमसफ़र _

साथ तुम भी ज़रा _सा निभाया करो ।। २ ।।


बात दिल की तो हमको बता दो सनम _

मन में रख के न यूं छटपटाया करो ।। ३ ।।


दिल तुम्हारे सिवा और लगता नही _

इस तरह से न तुम दिल दुखाया करो ।। ४ ।।


गर खता हो गई हो तो मुझ से कहो _

दूर जाकर न यूं आजमाया करो ।। ५ ।।


रूठ जाना हमें ठीक लगता नहीं _

राज हमसे न ऐसे छुपाया करो ।। ६ ।।


आइना हूं तुम्हारा इधर देखिए _

इक झलक इस " किरण " को दिखाया करो ।। ७ ।।

______ 

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image