टूटती उम्मीदों की उम्मीद

 


मीना माईकेल सिंह

टूटती उम्मीदों पर तुम उम्मीद का नया दीप जलाओ,

हारो मत तकदीर के उसे फिर आज़माओ।


उम्मीद कायम रही तो हर तकदीर बदल जाती है,

तेरी उम्मीदों को पूरा करने क़ायनात भी उतर आती है।


टूटती शाखाओं में फिर पल्लव प्रस्फुटित होती है,

उम्मीद न छोड़ने वालों की ही जग में जीत होती है।


हर टूटती उम्मीद प्राची में नई उम्मीद की लालिमा लेकर आती है,

नभ में गाते खग नई उम्मीद की राग सुनाती है।


विध्वंश से रुकता नही निर्माण का सुख,

हर कालिमा की ओट में छिपा है लालिमा का सुख।


उम्मीद चाहे जितनी बार टूट जाये नई उम्मीद सफलता के द्वार खोल ही देती है,

जीवन का हर दुःख को हर जीवन में सुख ही देती है।


उम्मीद जब टूट जाए तो मुस्कुराओ,मुस्कुरा कर उसे यह बताओ,

हम इंसान है नाउम्मीद नहीं हो सकते है अपने दम पर ही हम नए विश्व रचते है।



स्वरचित -मौलिक रचना

मीना माईकेल सिंह✍️

कोलकाता

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image