कर्मफल



सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 

कर्म इन्सान का हो बस इन्सानियत पाने के लिए, 

बनाया खुदा ने उसको दिलों में बस जाने के लिए। 


बेबसी पर किसी की कभी तरस आया नहीं जिनको, 

बेबस हुए वे एक वक्त में गिड़गिड़ाने के लिए।


ठोकरों में अपनी जो रखते थे जमाने को, 

मजबूर हुए वे जमाने में लड़खड़ाने के लिए। 


गुलाम समझा जिसने दुनिया की हर शै को, 

विवश हुए वे दुनिया में हाथ फैलाने के लिए। 


समझते थे खुद को जो फरिश्ता नैतिकता का 'तरंग', 

मुॅह छिपाये गये वे दागदार दामन छिपाने के लिए। 


**सतेन्द्र शर्मा 'तरंग' 

११६, राजपुर मार्ग, 

देहरादून ।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image