मानसिक विकारों से मुक्ति का मार्ग है योग : प्रमोद दीक्षित मलय
बांदा। शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. द्वारा आयोजित वायुमंडल शुद्धिकरण लोक अभियान से लोगों का जुड़ना जारी है। अभियान अंतर्गत एकादश बिंदुओं में हवन, योग, ध्यान, आसन, प्राणायाम करने से व्यक्तियों में आत्मबल, साहस और धैर्य बढ़ रहा है। वातावरण सुखदायी और मनोरम बन रहा है वहीं लोगों में सकारात्मकता उत्पन्न हो रहे हैं।
वायुमंडल शुद्धिकरण लोक अभियान के संयोजक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि रचनाधर्मी शिक्षकों के समूह शैक्षिक संवाद मंच उ.प्र. ने कोरोना काल में वातावरण की कलुषता, विषाक्तता एवं लोगों में पनप रहे भय, अधैर्य, क्रोध, चिड़चिड़ापन से मुक्ति के लिए वायुमंडल शुद्धिकरण लोक अभियान लिया है जो 10 मई से 5 जून तक चलेगा। यह संकट काल है, ऐसे दुर्दिन समय में व्यक्ति में आत्मबल, धैर्य, विवेक, साहस, संयम का होना बहुत आवश्यक होता है ताकि वे रुग्ण परिस्थितियों में स्वयं एवं परिवार का उत्साह एवं जिजीविषा बनाये रखें। इसलिए अभियान में हवन, योग, सद्ग्रंथ पठन, शंखध्वनि, संझबाती एवं बागवानी को प्रमुखता देते हुए लोगों से नित्यप्रति घरों में इन्हें करने का अनुरोध किया गया है।
प्रमोद दीक्षित मलय ने आगे कहा कि योग चित्त वृत्तियों का निरोध कर मानसिक विकारों से मुक्ति का मार्ग है। योग मन की चंचलता समाप्त कर ध्यान की ओर अग्रसर करता है। जिससे मन में शांति, खुशी, धैर्य, करुणा, प्रेम आदि सात्विक भावों का उदय होता है। व्यक्ति में आत्मबल, तेज, अक्रोध एवं समाज के प्रति परिवार-भाव विकसित होता है। अभियान अंतर्गत न केवल शिक्षक बल्कि उनके रिश्तेदारों, परिचितों, पड़ोसियों ने भी विविध गतिविधियों में सहभागिता कर स्वयं में सकारात्मकता एवं दैवी ऊर्जा अनुभव की है। इस अभियान में हापुड़ से ऋतु श्रीवास्तव एवं डा. रेणु सिंह, वाराणसी से डा.श्रवण गुप्ता, कमलेश पांडेय, कुमुद एवं अरविंद सिंह, बागपत से बबिता खोखर, गौतमबुद्ध नगर से कंचन बाला, गाजियाबाद से नीतू शर्मा, हरियाली श्रीवास्तव, ममता खन्ना एवं शैलजा राघव सहारनपुर से प्रतिभा यादव, नेहा यादव एवं सुधारानी, बांदा से प्रमोद दीक्षित, अनिल मांझी, रीता गुप्ता, अन्नपूर्णा मिश्रा, अंकित शिवहरे, रामकिशोर पांडेय एवं शिवदत्त त्रिपाठी, फतेहपुर से दीक्षा मिश्रा, कौशाम्बी से प्रियदर्शिनी तिवारी, जौनपुर से राजबहादुर यादव, बस्ती से स्तुति त्रिपाठी, बाराबंकी से आरती साहू, कानपुर नगर से निशा देवी एवं बलरामपुर से अनीता मिश्रा सहित सैकड़ों साथी शामिल होकर वातावरण शुद्धि एवं मन को सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं। अभियान का पोस्टर लगातार लोगों को भेजकर अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है