मेरे हबीब

उदय किशोर साह

मेरे ख्यालात को रंग भर दो

मेरे सोंच को सच कर दो

मेरे सपनों की महल बन जाये

मेरे हबीब तुम जरा मुस्कुरा दो


मेरी चाहत को हवा भर दो

मेरे अरमान की गुलशन सजा दो

मेरी आरजू की सूरत संवर जाये

मेरे हबीब तुम जरा मुस्कुरा दो


मेरे प्यार की चमन खिला दो

मेरे सर की धूप को आँचल की छाँव दे दो

मेरी मूरत को तेरे दिल में जगह मिल जाये

मेरे हबीब तुम जरा मुस्कुरा दो


मेरे नाम की मांग सजा लो

मेरी दुल्हन बन मेरा घर बसा दो

मेरे ऑगन में तूँ तुलसी बन आ जाये

मेरे हबीब तुम जरा मुस्कुरा दो


मेरे नींद को बाँहों में सुला दो

अपनी जुल्फों में मुझे छुपा लो

अनजान नगर में मेरी बस्ती बस जाये

मेरे हबीब तुम जरा मुस्करा दो 


उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

9546115088

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image