पंछी - परिंदें

 

   नवीन नव बीगोद

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।

थक कर आये है, तेरे मकान पर ।।

रोज़ सुबह कलरव ,काँव- काँव है ।

 टे - टे ,टी - टी, चीं -चीं गूंजे गाँव है ।।

करते कबूतर , गुटरगू मचान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।


भाग्य भरोसे ना रहते,करते मेहनत ।

देने वाला है रब ,बरसाये रहमत ।।

बुलबुल गाना गाये मीठी तान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।


तिनका तिनका जोड़े ,घर बनाये है ।

हारे ना वो हिम्मत ,फिर बसाये है ।।

तूफ़ानों से लड़ते, खेले जान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।


साथ साथ उड़ते है ,सुबह शाम को ।

दिनभर खुद ही करते है,काम को ।।

नित बढ़ते जाते है उनवान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।


रंग -बिरंगे है पक्षी, हीरामन तोते । 

पिंजरे में बैठे- बैठे सोचा करते ।।

पैर पेड़ पे नज़रे ,आसमान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।


गर्मी में सुखी नदियाँ तालाब है ।

दाना पानी को पंछी बेताब है ।।

बांध परिंडें दया करे बेज़ुबान पर ।

पंछी निकले है ,उच्ची उड़ान पर ।।

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image